ऋषिकेश:
नीलकंठ कांवड़ मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में घायल को पहुंचाया अस्पताल, बुज़ुर्ग की बिगड़ी तबीयत पर एसडीआरएफ ने किया शव बरामद*
आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात एसडीआरएफ टीम, नीलकंठ को पुलिस चौकी नीलकंठ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमानगढ़ के पास एक व्यक्ति गिर गया है
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र काला के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी दौरान एसडीआरएफ टीम को नीलकंठ कांवड़ मेला क्षेत्र में कुण्डरासु नामक स्थान के पास एक व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि व्यक्ति की स्थिति गंभीर है और उपचार पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान जगराम, उम्र 65 वर्ष, निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।एसडीआरएफ टीम द्वारा मृतक के शव को लगभग 02 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर रोड हेड तक पहुंचाया गया, जहाँ से शव को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
*जनपद देहरादून: इठरना नामक स्थान पर खाई में गिरा व्यक्ति,SDRF ने किया शव बरामद।*
आज दिनांक 12 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना रानीपोखरी से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इठरना नामक स्थान पर एक व्यक्ति पहाड़ी से नीचे गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही मुख्य आरक्षी कुलदीप गुसाई के नेतृत्व में SDRF टीम वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनाई जो मृत अवस्था में पड़ा था।मृतक की पहचान *संजय अवस्थी, उम्र 28 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश* के रूप में हुई। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर उक्त व्यक्ति के शव को खाई से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एक टिप्पणी भेजें