जय माँ नंदा देवी राज राजेश्वरी
आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी कि, उत्तराखंड की प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की अगवानी करने वाले चौसिंग्या खाडू (चार सींगों वाली भेड़) का जन्म कर्णप्रयाग ब्लॉक के कोटी गांव में हुआ है जहाँ नंदा देवी राजजात यात्रा का 5वाँ पड़ाव है। यात्रा से पहले चौसिंग्या खाडू के पैदा होने की खबर से आस पास के इलाकों में खुशी का माहौल है।
स्थान- कोटी, कर्णप्रयाग चमोली उत्तराखण्ड
धार्मिक मान्यता के अनुसार चौसिंग्या खाडू को मां नंदा का देव रथ माना जाता है। यह 12 वर्ष में नंदा देवी के मायके के क्षेत्र में पैदा होता है।
खाडू की पीठ पर लादकर मां नंदा के सामान को कैलाश तक पहुंचाया जाता है। होमकुंड से खाडू को पूजा-अर्चना के बाद कैलाश के लिए अकेले ही रवाना कर दिया जाता है, जिसका आज भी नंदा के भक्त परंपरा के रूप में निर्वहन कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें