Halloween party ideas 2015


देहरादून में लोक पर्व हरेला हर्षोल्लास एवं पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ मनाया गया* 


*वन विभाग के तत्वावधान में विभाग एवं जनसहयोग से हरेला पर्व पर जिले में लगाए 2.13 लाख पौधे।* 


देहरादून:

harela planting by forest department ddun


लोक पर्व हरेला जनपद देहरादून में हर्षोल्लास एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में इस वर्ष हरेला पर्व की थीम ‘‘ एक पेड़ माँ के नाम‘ के अंतर्गत वन विभाग के तत्वावधान में पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधे रोपण किए गए। 


जिलाधिकारी ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह पर्व हमें हरित क्षेत्र को बढ़ाने और जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। 


प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर पहले दिन जनपद में 02 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले के सभी विकासखंडों में विभाग एव जनसमुदाय के सहयोग से व्यापक पौधरोपण अभियान के तहत 2.13 लाख पौधों का रोपण करने के साथ ही पौधों की देखरेख और संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई। 


प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान जारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि एक माह तक चलने वाले हरेला पर्व पर 'एक पेड मां के नाम' जरूर लगाए और उसकी देखरेख व संरक्षण का संकल्प लें। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.