डोईवाला :
मणिमाई मंदिर पर लगे कावड़ियों के शिविर पर गजराज ने रात्रि में हमला कर दिया हुआ यूं की मणिमाई मंदिर के निकट टपकेश्वर मंदिर समिति द्वारा कावड़िया हेतु सिविल लगाया गया है जहां भोजन पानी की व्यवस्था की गई है।
कावड़िये वहां रुक कर विश्राम करते हैं और भोजन इत्यादि ग्रहण करते हैं 19 जुलाई को रात्रि अचानक लच्छीवाला जंगल से गजराज निकलकर आते हैं और शिविर का रुख करते हैं तभी उपस्थित कावड़ियों ने और भीड़ ने उन्हें आवाज और शोर के जरिए वापस भागने का प्रयत्न किया ।
वह वापस चले भी जाते हैं परंतु फिर उनमें से एक हाथी दौड़ कर आता है शिविर की ओर और कावड़ियों के ट्रक को पलट देता है और आनंद-फानन में आसपास खड़े हुए अन्य लोग इधर-उधर भागने लगते हैं जिसमें हर्रावाला निवासी एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो जाता है इसके बाद गजराज जंगल में चले गए । उक्त घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया और मौके पर पुलिस एवं वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद किया गया जिससे हाईवे पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा तय की जा सके।
एक टिप्पणी भेजें