देहरादून:
देवभूमि उत्तराखंड के लिए बहुत अशुभ, यह कहा जाता है स्वामी दर्शन भारती जी का। रोहित नेगी हत्याकांड में अभी तक सरकार और पुलिस द्वारा कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई है।
इसी संबंध में उन्होंने कम धामी को इस मामले में शिकायत करने के लिए पत्र दिया है और आगे से इस प्रकार की घटनाओं की भी पुष्टि की है।
उनका कहना है कि जेहादियों का यह कारनामा पीपल चौक भाउवाला में उस समय हुआ जब रोहित नेगी अपने घर की तरफ रात में आ रहे थे और उनके गले पर एक गोल पेड़ की ओट से मारी गई थी, जिनकी मौत ही उनकी मौत हो गई थी।
स्वामी जी उनके परिवारजनों से मिले और उन्हें भी देखें। इससे पहले कल भी क्षेत्र के युवाओं और रोहित के दोस्तों ने
अपने माता-पिता के एकमात्र बेटे उत्तराखंड के युवा और अपने क्षेत्र में गालिब समझे बार जाने वाले रोहित नेगी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
लेकिन उत्तराखंड की जनता और युवा इस पर शैल साधे हुए हैं ये और भी बनी है।
होटल के जेहादी ने दोस्त रेजिडेंट रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी।
बाहर का अपराधी आये दिन उत्तराखंड देवभूमि में जधान्य अपराध में शामिल होना देवभूमि के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है मुख्यमंत्री जी और उत्तराखंड पुलिस। एवं एस एस पी कंपनी से मांग करता हूं ऐसे आभूषणों को लेकर ऐसा निर्णय दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें