ऋषिकेश :
एक टीवी चैनल के रियलिटी टैलेंट शो 'किसमें कितना है दम' (केकेएचडी) के डांस प्रोग्राम में छिद्दरवाला देहरादून की नौ वर्षीय शिवन्या थापा छाई रही। शिवन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रोग्राम 24 जून को पंजाब में हुआ।शिवन्या थापा ने बताया है कि वह ढाई साल से डास की तैयारी कर थी | पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने शिवन्या थापा के निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया | उन्होंने शिवन्या थापा की माता - पिता को बधाई दी | शिवन्या थापा के पिता विजेन्द्र थापा सेना मे तैनात है | इस दौरान सोबन कैंतुरा, समा पंवार, अमर खत्री, अम्बर गुरूँग, विजयपाल राणा, श्याम लाल गुरूँग, दिनेश रावत मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें