Halloween party ideas 2015

 गजराज को लगी खदरी गांव की लत।


ऋषिकेश : 



श्यामपुर का  खदरी खड़कमाफ गांव हाथी के लिए पसन्दीदा क्षेत्र बन गया है। चारे व भोजन की तलाश में यंहा पहले हाथी रात को गांव में प्रवेश करता था। लेकिन समय बीतने के साथ ही उसे गांव की लत लग गई है जिसके कारण  अब हाथी यंहा रात गुजर जाने के बाद भी चहल कदमी करता दिखाई दे जाता है। ऐसा की नजार बृहस्पतिवार  सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो को देखने को मिला जब एकल दाँत वाला जंगली हाथी उन्हें गांव की गलियो में टहलता हुआ नजर आया। जिसे देखकर लोग भौचक्के रह गए। लोग भी उससे कुछ दुरी बनाकर पीछे पीछे टहलने लगे। सुबह का वक्त होने  चलते सड़के सुनसान होने से कोई दुर्घटना नही हुई।  ग्रामीणों ने  हाथी के आबादी में आने की सुचना वन विभाग को दे दी थी लेकिन कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की तरफ चला गया। ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.