मसूरी:
*दिनांक: 29 मई 2025
*स्थान: गलोगी, मसूरी, जनपद देहरादून*
आज दिनांक 29 मई 2025 को समय प्रातः लगभग 0200 बजे आपदा नियंत्रण कक्ष/डीसीआर/थाना मसूरी देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोलूखेत से लगभग 02 किमी आगे गलोगी नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा को सूचित किया गया, जहां से पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक श्री सावर सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान किए। टीम समय 0211 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन में कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 01 व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया, जबकि अन्य 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों एवं अंधकार के बीच लगभग 300 मीटर गहरी खाई से शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।
*घायल का विवरण:-*
1. मेजर अंशुमन त्रिखा
*मृतकों का विवरण:-*
1. सौरभ त्रिखा पुत्र श्री सुभाष
2. कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा
उपरोक्त सभी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी है।
जनपद पौड़ी: सतपुली क्षेत्रांतर्गत बगेली गाँव के पास ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया चालक का शव बरामद
आज दिनांक 28 मई 2025 को तहसील सतपुली के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बगेली गाँव, पाटीसेण सतपुली में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सतपुली से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी आशीष रावत के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन *(UK09CA-0849 ट्रक)* बगेली गाँव,पाटीसेण के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त ट्रक में एक व्यक्ति ( चालक) सवार था जिसकी ट्रक के केबिन में फंसकर मौके पर ही मृत्यु हो गई।
SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरण की सहायता से ट्रक के केबिन को काटकर चालक *(साहिल उर्फ बंटी उम्र 26 वर्ष, निवासी -खारसाड़ा पोस्ट कोटि तहसील गजा टिहरी)* के शव को बाहर निकाला गया जिसको आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
कटापत्थर, देहरादून:
यमुना नदी में डूबे युवक को एसडीआरएफ ने नदी से निकालकर पहुँचाया गया अस्पताल
आज दिनांक 28 मई, 2025 को पुलिस चौकी डाकपत्थर से SDRF को सूचित किया गया कि कटापत्थर क्षेत्र, यमुना नदी में एक बालक डूब गया है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही ASI सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम के डीप डाइवर्स द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तत्परता एवं कुशलता से कार्य करते हुए टीम द्वारा डूब रहे युवक को मूर्छित अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया। SDRF टीम द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल निकटतम अस्पताल भेजा गया।
*युवक का विवरण*:- सत्यम S/O श्यामवीर उम्र -21 वर्ष
पता -पूर बालियान, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश।
[
एक टिप्पणी भेजें