लखनऊ:
पूर्व उप सूचना निदेशक एवं मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर के प्रभारी डॉक्टर मुरलीधर सिंह हाई कोर्ट लखनऊ के अवध बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य बन गए है साथ ही उन्हें कार्ड भी उपलब्ध हो गया है।
उनका कहना है कि इसमें हमारे गुरुदेव गुरुदेव एवं राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य स्वामी परमानंद जी गुरुदेव बालमुकुंद जी गुरुदेव प्रभु दास जी गुरुदेव प्रभुपाद जी बाबा बाबा कीनाराम जी बाबा नीम करोली बाबा जी का विशेष साक्षात आशीर्वाद गुरुदेव बलराम दास गुरुदेव जयरामदास का आशीर्वाद रहा है ,जो लगभग हमे 35वर्ष की भारत सरकार एवं राज्य सरकार सेवा करने के उपरांत प्राप्त हुआ है।
समाज के लोगों के लिए राष्ट्र के लोगों के लिए तथा पत्रकारों गरीबों साधु महात्मा माता बहनों आदि के लिए निशुल्क विधिक रूप से अधिवक्ता एवं विधि अधिकारी के रूप में आज भी मैं कार्य कर रहा हूं ।
आजीवन सदस्य होने से जहां माननीय अधिवक्ताओं से माननीय न्याय मूर्तियों से जुड़ने का मौका मिलेगा वहीं अधिवक्ता कार्य को भी बेहतर ढंग से किया जाएगा अधिवक्ता हमारे संविधान का एक सच्चा सिपाही होता है ।
अधिवक्ता और पत्रकार में दोनों में समानता दोनों समाज की के प्रमुख अंग हैं तथा उनकी जवानी का ज्यादा मुख्य भाग संघर्ष में गुजर जाता है इसीलिए हमने इस रास्ते को चुना है।
एक टिप्पणी भेजें