Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार:


संस्कृति स्कूल में स्कूल परिसर मे मदर डे का आयोजन किया गया है, 

संस्कृति स्कूल परिसर में श्रीमती वंदना खुराना, श्रीमती रीमा भल्ला जी ने इस कंपीटिशन के लिए अत्यंत उत्साहवर्घक भाव प्रकट किए तथा प्रसन्नता व्यक्त की,


इस आयोजन के माध्यम  से माताओं  के बीच हैंडमेड ज्वेलरी कंपटीशन कराया गया

इस कंपीटिशन में हमारे स्कूल के बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं बहुत आनन्द लिया

इस कंपीटिशन में तरह तरह के आभूषण बनाए।


एक तरफ कुछ माताओं ने इस कंपीटिशन में हिस्सा लिया वहीं दूसरी तरफ जिन माताओं ने ज्वैलरी कंपटीशन में हिस्सा नहीं लिया उन सभी माताओं को विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए ।

अंत में सभी माताओं को कृतज्ञता के भाव से उपहार प्रस्तुत किए गए।


निर्देशिका श्रीमती दिव्या पंजवानी जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सहगल जी ने सभी माताओं की मेहनत एवं उनके द्वारा बनाए गए आभूषण की प्रशंसा की और उनकी प्रस्तुति की सराहना की,


इस प्रकार मदर डे सेलिब्रेशन अत्यंत उत्साहपूर्ण मनाया गया।


इस कंपीटिशन के दौरान सभी माताएं अत्यंत प्रसन्न व प्रभावित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.