Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम यात्रा 2025


•बीकेटीसी की हैलीकॉप्टर शटल सेवा एवं चार्टर हैली प्रतिनिधियों से बैठक।


• तीर्थयात्रियों की दर्शन व्यवस्था पर बातचीत।


देहरादून: 

BKTC charter and beli services chardham yatra2025



श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति तथा बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ में सेवाप्रदाता  हैली शटल सेवा/ चार्टर हैली कंपनियों के प्रतिनिधियों की आज केनाल रोड कार्यालय सभागार देहरादून में  आयोजित बैठक में श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था बनाये जाने पर चर्चा हुई।इस बात पर आम सहमति रही कि सभी तीर्थयात्रियों को धामों में सुगमतापूर्वक दर्शन हों ।


बैठक में शटल एवं चार्टर के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु दर्शन व्यवस्था,शटल एवं चार्टर के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली प्राथमिक,शटल एवं चार्टर के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं का विवरण यात्रियों का विवरण  एक दिन पहले मन्दिर समिति को उपलब्ध कराये जाने,

,मन्दिर समिति एवं हैली आपरेटर के मध्य आपसी समन्वय / सहयोग,के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि यात्रा पूर्व हैली कंपनियों से बैठक का उद्देश्य सभी आम यात्रियों तथा हैली यात्रियों के बीच समन्वय स्थापित कर सरल सुगम दर्शन करवाना है।


इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी तथा सहायक अभियंता विपिन तिवारी ने भी हैली कंपनी प्रतिनिधियों से बातचीत की।


बैठक में मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,  विश्वनाथ हैली नोडल अधिकारी बदरीनाथ विकास जुगराण, इंटरनेट कार्डिनेटर दीपेन्द्र रावत,हैली नोडल अधिकारी केदारनाथ सूरज जमलोकी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर हैलीयात्रा, रूद्राक्ष,एयरकाप्टर,थंबी, हेरिटेज,हिमालय, शिवभोले,हिमालयन रोटर्स, रिलीजियस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि आयुष, प्रदीप चौहान कमल कटाच, अंकित वर्मा, बीके छाबड़ा,राज शाह, अभिषेक मनीष भंडारी आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.