समाजसेवियों ने निभाया मानवता का परिचय जिसका कोई नहीं होता उसका समाजसेवी हेमंत गोनिया होता है आज दिनांक 5 3 .2025 को समाज सेवी हेमंत गोनिया समाजसेवी कैलाश खोलिया जी द्वारा गरीब महिला गीत सक्सेना निवासी हल्द्वानी भोलानाथ गार्डन के लिए एक एंबुलेंस प्राइवेट की गई उसकी संपूर्ण किराए का खर्च उठाया उसे बरेली राम मूर्ति हॉस्पिटल पर भर्ती कराया गया और संपूर्ण खर्चा उठा रहे हैं एक परिवार की तरह गीता सक्सेना ने समाजसेवियों का बहुत धन्यवाद किया है वह रो-रोकर धन्यवाद कर रही क्योंकि उसकी हालत आज बहुत खराब थी शायद उसे बरेली भर्ती नहीं कराया जाता तो उसकी मौत भी हो सकती थी🙏🏻 उसे हल्द्वानी में इलाज नहीं मिल पाया पूर्व में भी उसका इलाज राम मूर्ति अस्पताल में हुआ था हार्ट केयर सेंटर दिल्ली भी हुआ था पेसमेकर पड़ा हुआ था🙏🏻👇🏼👆🏻🙏🏻👇🏼 जानिए मामला क्या है🙏🏻👆🏻👇🏼👇🏼 हेमंत गोनिया द्वारा सोशल मीडिया से मांगी गई थी मदद कई लोग मदद को आगे आ रहे हैं👆🏻🙏🏻👇🏼👇🏼गीता को चाहिए आपकी मदद🙏🏻👆🏻👇🏼👇🏼 पेशेंट का नाम गीता सक्सेना निवासी भोलेनाथ गार्डन हल्द्वानी इसके पूर्व में पेसमेकर डाला गया था दिल्ली के हार्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल में हेमंत गोनिया द्वारा इसके लिए सोशल मीडिया से 1 लाख 22 हजार भी उनके लिए एकत्र कर दिए गए थे वह स्वस्थ होकर हल्द्वानी आ गई थी 2017 में वह अपना मेहनत मजदूरी कर गुजर बाजार कर रही थी अब उसकी हालत पुनः दोबारा खराब हो गई है इसे हल्द्वानी के कहीं अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है अब उसे बरेली राममूर्ति अस्पताल इलाज हेतु भेजना है आयुष्मान कार्ड भी है लेकिन उसे एंबुलेंस का किराया और अन्य दवाई खर्चे के लिए मदद चाहिए कृपया जल्दी पर मदद करें बहुत गरीब परिवार है गूगल नंबर 9528096854 मदद करें मरीज की जिंदगी मौत का सवाल है समाजसेवी हेमंत गोलियां हल्द्वानी नैनीताल 9897213 226
एक टिप्पणी भेजें