डोईवाला:
नगर पालिका परिषद डोईवाला में वार्ड नंबर 1 से मतगणना पूरी हो गई है।
जिसके परिणाम स्वरुप निर्दलीय प्रत्याशी मनीष धीमान जीत गए हैं। मनीष धीमान वर्तमान में भी वार्ड एक के सदस्य रह चुके हैं वह अधिवक्ता है एवं सभी लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवराज सावन को 218 वोटो से मात देकर यह जीत हासिल की है।
उनका कहना है कि जनता ने एक बार फिर उन्हें प्यार और सम्मान दिया है जिसकी बदौलत एक बार फिर उन्हें सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा।
2 वार्ड से सुरेश सैनी,3 वार्ड से कल्पना नेगी,4 वार्ड से अरुण कुमार विजय,वार्ड 05 से राकेश डोभाल जीते।
एक टिप्पणी भेजें