Halloween party ideas 2015

 डोईवाला: 


पालिका चुनाव में अब तक दो राउंड की वोटिंग हो चुकी है जिसमें वार्ड 1 से 9 तक के सभासदों का निर्णय हो गया है। कुल 18482

 अध्यक्ष पद हेतु भाजपा के नरेंद्र नेगी (10078 ) 

सागर मनवाल कांग्रेस(7395 )

यामिनी आप  88

राजबीर  निर्दलीय 935

 से वोट ले रहे हैं। 

अब तीसरे राउंड में वार्ड 10 से 14 तक की मतगणना प्रारंभ होगी।



Doiwala palika election




नगर पालिका परिषद के वार्ड सभा सदस्यों की मतगणना का कार्य जोरों पर चल रहा है  दोपहर 1:30 तक 09 वार्डो के परिणाम सामने आ गए हैं । जिसमे भाजपा के 07 और 02 निर्दलीय प्रत्याशी जीते है


वार्ड एक में मनीष धीमान ने निर्दलीय की ओर से खाता खोला जबकि भाजपा द्वारा

वार्ड 2 में सुरेश सैनी भाजपा से,  वार्ड 3 में कल्पना नेगी भाजपा से, वार्ड 4 में अरुण  भाजपा ,वार्ड 5 में राकेश डोभाल भाजपा, वार्ड 06 में  प्रियंका  भाजपा से,वार्ड 07 राजेश भट्ट भाजप, वार्ड 08  संदीप नेगी निर्दलीय और वार्ड 09 से प्रदीप नेगी भाजपा ने जीत हासिल की  है

आपको बताते चलें कि संदीप नेगी जिन्होंने ही निर्दलीय से चुनाव लड़ा है पिछली बार भाजपा की टिकट पर सभासद का चुनाव लड़ा था इस बार उन्होंने 1066 वोटो से जीत हासिल की है।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.