*जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।*
दिनांक 11 जनवरी 2025 को देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गूलर के पास एक बलेनो कार (UP16EJ6275) खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू हेतू एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उपनिरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जो कि गंभीर रूप से घायल थे, एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम वैकल्पिक मार्ग से होते हुए तीनों घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया
*घायलों का विवरण:–*
*1. गौरव मिश्रा पुत्र रामानंद मिश्रा, निवासी :– नोएडा सेक्टर
2. शिवम कुमार पुत्र अवधेश शर्मा, निवासी :– उत्तरप्रदेश
3. हदीप पुत्र सुशील, निवासी :– नोएडा
*रेस्क्यू टीम का विवरण:-*
1. एस.आई. गबर सिंह नेगी
2. जितेंद्र सिंह
3. गौतम चंद्र
4. सुभाष चंद्र
5. अजय विश्वकर्मा
6. प्रदीप सती
7. विनोद गैरोला
*जनपद-नैनीताल- खैरना क्षेत्रांतर्गत बलदियाखान के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन से SDRF ने किया 04 व्यक्तियों को रेस्क्यू*
आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रातः लगभग 01.00 बजे एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बलदिया खान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें कुछ व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना है।
उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन (UP 25DD 4750 वैगनआर) में 04 लोग सवार थे, जो बरेली से नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे। अचानक बल्दियाखान के पास उक्त कार अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही कर स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर खाई में उतरकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के बावजूद कड़ी मशक्कत के बाद चारों घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया। टीम द्वारा 108 के माध्यम से चारों व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया।
*रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का नाम-*
1-युवराज उम्र 17 वर्ष पुत्र कपिल सैनी, निवासी बरेली।
2-पारस, निवासी बरेली।
3-आलोक सक्सेना उम्र 42 पुत्र ओमप्रकाश , निवासी बरेली।
4- सुमित उर्फ मौजूम उम्र 27 वर्ष निवासी बरेली। (गंभीर अवस्था
एक टिप्पणी भेजें