Halloween party ideas 2015

डोईवाला;


MLA  Doiwala campaigning for chairman  candidate candidate


भानियावाला वार्ड नंबर 2  आर्यनगर में नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी  नरेंद्र सिंह नेगी एवं सभासद प्रत्याशी  सुरेश सैनी  के समर्थन में आयोजित जनसभा में विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य हुए हैं.

  डोईवाला की सड़कों और सांस्कृतिक विरासतों का संजोने का कार्य  भाजपा कार्यकाल में ही किया गया है। 

नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं स्वच्छ डोईवाला,  सुंदर डोईवाला बनाने हेतु हम सब प्रयासरत हैं ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी एवं वार्ड प्रभारी संपूर्ण रावत ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने हेतु पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पार्टी के समर्थन में वोट अपील की आज रही है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनुसूचित मौर्चा रामकिशन , मनीष यादव नितिन बड़थ्वाल, विधानसभा सह संयोजक विक्रम नेगी , बूथ अद्यक्ष आशीष कुमार , नीरज प्रजापति , मंडल महामन्त्री रविन्द्र बेलवाल, मनीष नैथानी, मोहन सिंह चौहान , मंडल मंत्री संतोषी बहुगुणा, शैलेन्द्र कौर, कृष्ण कांत , राजेन्द्र रतूड़ी, आनंद बिष्ट, उमानन्द बहुगुणा, तेजेन्द्र सिंह , राहूल राणा, मुकेश राणा, गोविंद सैनी, बलदेव सिंह , चरनजीत सिंह  और देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.