देहरादून :
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि नगर निकाय निर्वाचन को सुगम निर्वाचन के तहत् दिव्यंांग मतदाताओं को सहज एंव सुलभ एवं समावेशी मतदान दिए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक नगर निगम/नगर पालिका नगर पंचायत में दिव्यांगजनों की सहायतार्थ कार्मिक तैनात किए गए है। नोडल अधिकारी दिव्यांग/जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को को निर्देशित किया है कि नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत अन्तर्गत मतदेय स्थल पर दिव्यांगजनों के सहायतार्थ व्हीलचेयर व अन्य आवश्यक सामग्र्र्र्र्री की आवश्यकता होने पर इस निमित हेतु नगर निगम, नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायत एवं कन्ट्रोलरूम में कार्मिकों को अवगत कराएंगे, जिससे मोबाईल वेन के माध्यम से व्हीलचेयर व अन्य सहायता उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही नोडल अधिकारी दिव्यांग/जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी दिव्यांग/जिला प्रोबेशन अधिकारी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
प्रेस नोट
देहरादून दिनांक 18 जनवरी 2025,(जि.सू.का), जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने नागर निकाय निर्वाचन-2024 नगर निगम देहरादून अन्तर्गत मतदान पार्टी रवानगी स्थल रेंजर्स कालेज में सामग्री वितरण स्थल एवं स्ट्रांगरूम मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी में लगे कार्मिकों के साथ भोजन करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली,जिलाधिकारी के साथ भोजन करते हुए कार्मिकों ने प्रसन्नता जाहिर की।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण एंव कलैक्शन स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं मा0 राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वितरण एंव कलैक्शन स्तर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग के निर्देश दिए। साथ ही मतगणना स्थल पर टेबल, आब्जर्वर कक्ष, आरओ कक्ष आदि समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्थित रूप प्रक्रिया सम्पन्न कराने को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिह, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी उपस्थित रहे।
-
एक टिप्पणी भेजें