देहरादून :
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षश्री करन माहरा ने राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकाय चुनाव 2025 में चुनावी ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने इस बात पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान नगर निकाय चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था नहीं की गई है तथा उन्हें उनके मताधिकार से वंचित रखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट द्वारा निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग, देहरादून को सौंपे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में नगर निकाय चुनाव गतिमान हैं तथा हमारे संविधान में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जिस प्रकार प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है उसी प्रकार मतदान ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को भी वोट का अधिकार होता है, जिसके लिए सभी प्रकार के निर्वाचनों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल वैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की जाती है।
श्री करन माहरा ने निर्वाचन आयुक्त के संज्ञान में लाते हुए कहा कि विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि वर्तमान नगर निकाय चुनाव में मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल वैलेट पेपर की व्यवस्था नहीं की गई है तथा उन्हें मताधिकार के प्रयोग से वंचित किया जा रहा है जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का खुला उलंघन तो है ही राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की कि नगर निकाय चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल वैलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें