Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार:

Yatra to bageshwar dhaam by feet


 श्री बागेश्वर धाम से  पैदल यात्रा पूर्ण कर वापस घर लौटने पर अमन राजपूत  ने असम्भव को सम्भव कर दिखाया तथा श्री बागेश्वर धाम के प्रति आस्था और  श्रद्धा का परिचय दिया है।

 ज्ञात हो कि अमन राजपूत पिछले महीने की 25 जनवरी 2025 को श्री बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा पर निकले थे जहां जाकर उन्होंने श्री बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री जी से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात वह वापस अपने स्थान पर आए हैं.

 श्री राम कुटिया हनुमान मंदिर बहादराबादमें उनका युवाओं द्वारा स्वागत किया गया है. उनके द्वारा किया गया यह कार्य निश्चायी युवाओं को प्रेरणा प्रदान करता है। और अपने धर्म के प्रति आस्था रखने का संदेश प्रदान करता है। इस अवसर पर अमित मुल्तानीय ,श्री विवेक वर्मा , पारस गुप्ता  और अन्य बजरंग दल  कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.