नगर निगम ऋषिकेश के वाहन चालक श्री नीरज कुमार की सुपुत्री कुमारी मुस्कान द्वारा वेटलिफ्टिंग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर मेडल प्राप्त किए गए हैं।
इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा कुमारी मुस्कान और उनके कोच श्री अभिषेक कुमार तथा उनके पिता श्री नीरज कुमार का सम्मान किया गया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित की गई।
कुमारी मुस्कान द्वारा वेट लिफ्टिंग जैसे खेलों में आगे आकर न केवल अपना भविष्य उज्जवल बनाने की ओर कदम उठाया है बल्कि अनेक बालिकाओं को इस खेल की ओर प्रेरित किया है। हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता में कुमारी मुस्कान द्वारा 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिभाग कर 100 किलोग्राम से अधिक वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। मुस्कान हरिश्चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में कक्षा 11 में अध्यनरत है।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सुपुत्र पूर्व वायु सेना अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक श्री देवेश्वर प्रसाद Raturi, नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता चैंपियन श्री ओमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें