Halloween party ideas 2015

 एनजीए की वंशिका कुमारी को 'उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया


निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए), खैरीं कलां ऋषिकेश की कक्षा

Uttarakhand bal gaurav samman

12 की छात्रा वंशिका कुमारी को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए 'उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान' से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान देहरादून के आईआरडीसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  मुख्यमंत्री के कर कमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना और महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल भी मंच पर उपस्थित रहीं।


विद्यालय में वंशिका की इस उपलब्धि पर हर्ष और उल्लास का माहौल है। एनजीए के संचालक पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज जी ने वंशिका को आशीर्वाद स्वरूप नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद बिजल्वान, खेल विभाग के शिक्षक दिनेश पैन्यूली और पूनम चौहान सहित सभी शिक्षकों ने वंशिका को शुभकामनाएं दीं।


खेल विभाग के शिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि वंशिका को 18 दिसम्बर को देहरादून के आईआरडीसी ऑडिटोरियम में यह सम्मान उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए दिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिताओं, टेनिस बॉल क्रिकेट, तथा जिला व स्कूली स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं।


वंशिका वर्तमान में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (निशुल्क) विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और कृष्णा कॉलोनी, आईडीपीएल की निवासी हैं। उनकी सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विद्यालय परिवार ने वंशिका को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.