Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Accident scooty and truck


कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 21.12.2024 को रात्रि 22:26 बजे 112 कन्ट्रोल के माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश रोड, डोईवाला गुरुद्वारा के पास एक ट्रक HR58A1648 और स्कूटी सं0- UK07BB6056 का एक्सीडेंट हो गया है.


 स्कूटी सवार सड़क पर गिरा है, जिस पर तत्काल थाना डोईवाला से पुलिस बल मौके पर भेजा गया स्कूटी सवार की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसके शव को  हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के सम्बन्ध मे जाँच करने पर जानकारी हुयी कि स्कूटी सं0- UK07BB6056 का चालक प्रकाशदास पुत्र श्री उमेशदास निवासी ग्राम मझौनी जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल निवासी डोईवाला उम्र 25 वर्ष जो कि भानियावाला से डोईवाला की ओर आ रहा था।

जिसके द्वारा एकदम से ओवरटेक किया गया, जिससे स्कूटी चालक उपरोक्त सामने से डोईवाला की ओर से आ रहे वाहन ट्रक सं0- HR58A1648 से टकरा गया एव  स्कूटी चालक की मौके पर मृत्यु हो गयी।

रात्रि का समय होने के कारण शव को हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया, शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

 ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया ट्रक को पुलिस द्वारा चौकी जौलीग्रान्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया । 

ट्रक ड्राईवर की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.