झुलसा रोग से आलू की खेती को बचाने के लिए दवाई का छिड़काव जरुरी समय रहते आलू की खेती करने वाले किसानों को सलाह पाले पड़ने से आलू में झूलसा रोग तेजी से फैलता है .
जिससे आलू की खेती पूरी तरह नष्ट हो जाती है और किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ता है.
जिसका उपाय समय से करने पर अच्छी पैदावार ले सकते हैं .
किसान उमेद बोरा पूर्व प्रधान कृषक फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा आलू के साथ सरसों की फसल तैयार होने को है.
किसानों को फसल बचाने के दवाईयां समय पर छिड़काव करें .
आलू को झूलसा रोग से बचाव के लिए बहुत सी दवाईयां उपलब्ध है जिसमें कारोलिना दवाई का छिड़काव भी कर सकते हैं साथ है .
आलू के किसान बहादुर बोरा ने बताया वह आलू की खेती जैविक तरीके से कर रहे हैं .
आलू की खेती के लिए अच्छा बीज के साथ समय पर बुआई के साथ समय समय पर सिंचाई कर भी बिना दवाई छिड़काव के जैविक आलू की खेती की जा सकती हैं ,जिसका बाजार में अच्छा मूल्य भी मिलता है साथ ही आगे गन्ने बुआई के समय आलू तैयार हो जाता है.
जिससे गन्ने की फसल में भी चक्रानुक्रम बनने से गन्ने की खेती भी अधिक लाभकारी होती हैं .
उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृषक फेडरेशन अध्यक्ष
एक टिप्पणी भेजें