Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

Accident at rishikesh, in which UKD leader killed


उपजिलाधिकारी ऋषिकेश इस स्मृताPप परमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी  के  आदेश   के द्वारा 24.11.2024 को समय 21:45 बजे स्थान देहरादून रोड निकट फोरेस्ट व्यू होटल ऋषिकेश, पश्चिम दिशा दूरी 03 किमी० में वाहन संख्या UK14CA 3234 (ट्रक) के अज्ञात चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर सड़क के किनारे खड़े वाहनों तथा लोगों को टक्कर मारना जिससे वादी मनोज पंवार पुत्र स्व० के०एस पंवार निवासी वार्ड न० 11 ढालवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के भाई त्रिवेन्द्र सिंह पंवार तथा एक अन्य व्यक्ति गुरजीत सिंह की मृत्यु हो जाना तथा एक अन्य व्यक्ति जतिन घायल हुये है।  25.11.2024 को घायल व्यक्ति जतिन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में मु०अ०सं० 610/24 धारा-106 125 (बी0) 281 BNS दर्ज है।


उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी ऋषिकेश  को जांच अधिकारी नामित किया गया है।


अतएव इस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधरण को सूचित किया है कि उक्त दुर्घटना की जानाकरी रखने वाले किसी आमजन कोई जानकारी हो या अपने बयान, साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने हो तो वह इस विज्ञप्ति के विज्ञापित होने की तिथि से 15 दिवन के अन्दर किसी भी कार्यदिवस में मेरे कार्यालय / न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.