Halloween party ideas 2015

माल रोड मसूरी में  स्थानीय नागरिक एवं पर्यटक जल्द करेंगे  गोल्फकार्ट की सवारी।

Golf cart new attraction for tourist in mussourie


डीएम सविन बंसल के  माल रोड पर यातायात का दबाव कम करने तथा स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को  सुगम सुविधा आवागमन के प्रयास ला रहे हैं रंग।

  


मसूरी में कंपनी प्रशिक्षकों द्वारा स्थानीय रिक्शा चालको को  गोल्फ कार्ट चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण।


देहरादून दिनांक 15 दिसंबर 2024,  मसूरी पहुंचे गोल्फकार्ट प्रशिक्षकों द्वारा आज से स्थानीय रिक्शा  चालकों  को गोल्फ कार्ड चलाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रथम चरण में चार गोल्फ कार्ट चलाए जाएंगे। मसूरी माल रोड में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए माल रोड पर वाहनों का आवागमन पर रोक लगाते हुए, स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों की आवागमन हेतु सुगम सुविधा  के लिए गोल्फ कार्ड चलाने का निर्देश डीएम  सविन बंसल द्वारा दिए गए थे।

 जल्द ही मसूरी पर्यटक स्थल पर जनमानस को गोल्फ कार्ड की सुविधा मिलने जा रहे हैं।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.