Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश :

Calf head found in raiwala case revealed by police


थाना रायवाला पर वादी आशुतोष नेगी निवासी प्रतीतनगर रायवाला ने सूचना दी कि प्रतीतनगर निर्माणाधीन मकान में एक गाय के बछड़े का सर मिला है। तहरीर के आधार पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। 

 उक्त घटना के कारण हिन्दू संगठनों व स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त होने व घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सीओ ऋषिकेश  के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमें गठित की गयी । पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तो पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज  चैक की।  संदिग्ध व्यक्तियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गयी।

 सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन करने पर एक कुत्ता उक्त बछड़े के सिर को मुंह में दबाकर वादी आशुतोष नेगी के निर्माणाधीन मकान की ओर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

 उक्त सीसीटीवी देखने व वार्ता के पश्चात वादी, हिन्दू संगठनो से जुड़े पदाधिकारी व स्थानीय लोग पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट दिखे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक , बीएल भारती, उनि कुशाल सिंह रावत उनि चिंतामणि मैठाणी, योगेन्द्र, चन्द्रपाल, रोमिल, अमित, अनुज, हंसराज अनित शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.