NH-58 नेशनल हाईवे पर देवप्रयाग नगर पालिका के द्वारा प्रवेश गेट साइन बोर्ड लगाया गया है जो पूरी तरह छतीग्रस्त हो रखा है निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रशासक भुटली आशीष रणाकोटी ने कहा कि अगर समय रहते इस साइन बोर्ड को नहीं हटाया गया तो किसी भी समय दुर्घटना होना निश्चित है क्यों की यह नेशनल हाईवे रोड है और इस पर हर दिन हज़ारो गड़ियो का आना जाना है।
आशीष रणाकोटी ने नगर पालिका देवप्रयाग ईओ और प्रशासक एसडीएम देवप्रयाग से माँग की है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाए और इस साइन बोर्ड को सही किया जाय ताकि दुर्घटना होने से रोका जा सके और किसी को जानमान की हानि न हो!
एक टिप्पणी भेजें