उत्तरकाशी:
जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव के लोकनृत्य, लोकगीत एकांकी नाटक आदि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस असवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि पौराणिक लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्वन एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अच्छा मंच है। जहां पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्थान प्राप्त कर राज्य जनपद का नाम रोशन करें।
सामूहिक लोकगीत में भटवाड़ी ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ द्वितीय, मोरी की टीम तृतीय स्थान पर रही, वहीं एकल गीत प्रतियोगिता में भटवाड़ी प्रथम, मोरी द्वितीय तथा पुरोला की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकी भाषण प्रतियोगिता में में भी भटवाड़ी विकासखण्ड ने बाजी मारी जबकी चिन्यालीसौड़ द्वितीय तथा मोरी की तृतीय स्थान पर रही
इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवान्द शर्मा, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा, विनोद चौहान, सुकेश नौटियाल, पूर्व सैनिक मनोज रावत, लक्ष्मण सिंह पंवार, प्रदीप राणा, प्रीतम रमोला, अजय बिजल्वाण, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, प्रकाश भण्डारी, मानवेन्द्र राणा, प्रकाश भण्डारी आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें