मित्र ऋषि ने भी देर रात एम्स में तोड़ा दम।
ऋषिकेश:
उत्तराखंड के युवाओं को लगी नजर। अभी उत्तराखंड के पांच युवाओं के मौत के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि ऋषिकेश श्यामपुर के रहने वाले यूट्यूब पर यश प्रजापति भी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।
देर रात्रि यूट्यूबर यश प्रजापति अपने मित्र ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर निकले।
रामा पैलेस के निकट उनकी बाइक और नियंत्रित होकर कार से टकरा गई जिससे दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई एवं उनके मित्र ऋषि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है।जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
युटुबर यश प्रजापति तेज रफ्तार बाइक के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया करते थे ,इसी तेज रफ्तार बाइक के चक्कर मे उनकी जान चली गयी।
ऐसा ही सुनने में आया कि देहरादून के छात्र भी तेज रफ्तार इनोवा के कारण हादसे के शिकार हुए।
सड़क के नियमों का पालन न करना युवाओं की आदत तो बन ही गयी है,परन्तु ड्यूटी पर रहनेवाली मित्र पुलिस की मुस्तेदी पर भी सवाल उठते है। आखिर तेज रफ्तार से बाइक और गाड़ियां दौड़ाते हुए युवाओं को छूट क्यों?
उम्मीद है , इन दुर्घटनाओं से सबक लेकर युवा वर्ग अपने परिवारजनों का ख्याल अवश्य करेगा।
एक टिप्पणी भेजें