बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने किया स्वागत
श्री बदरीनाथ धाम: 12 नवंबर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथियों ने आज भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
पंकज मोदी आज अपराह्न को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे मंदिर में दर्शन किये तथा शायंकालीन पूजा में शामिल हुए। पंकज मोदी कल सुबह भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा में भी शामिल होंगे।
मंदिर में दर्शन के पश्चात श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पंकज मोदी तथा दर्शन को पहुंचे अन्य अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया तथा भगवान बदरीविशाल के स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
वही आज श्री बदरीनाथ धाम में हरिबोधनी एकादशी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट,थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल,अवर अभियंता गिरीश रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी,मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, योगंबर नेगी, अजीत भंडारी,विकास सनवाल,सत्येन्द्र झिंक्वाण हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें