ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत RRR (Reuse Reduce Recycle ) पॉलिसी के अंतर्गत प्रतिदिन स्थानीय नगर वासियों से अनुपयुक्त सामग्री जमा की जा रही है तथा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
नगर निगम का यह अभिनव प्रयोग स्थानीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है और स्थानीय लोगों द्वारा खुलकर सामग्री दान की जा रही है । नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, ट्रांजिट कैंप, बड़े निर्माण स्थल, मलिन बस्ती, घाट एवं अन्य ऐसे स्थान पर जहां जरूरतमंद लोग निवास करते हैं , प्रतिदिन संग्रह की गई सामग्री को वितरित की जा रही है।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अपील की गई है कि सभी नगरवासी कूड़ा प्रबंधन में सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024 में नगर की रैंकिंग को कुछ स्थान प्रदान करते हुए नगर का गौरव लौटाया जा सके।
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के शुभ अवसर पर श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार.के निर्देश पर नगर निगम ऋषिकेश के अंर्तगत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मे दिनांक 8 एवं 9 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान में नगर के समस्त विद्यालय, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, ब्रांड एंबेसडर एवं स्वच्छता चैंपियन, सामाजिक संस्थाएं,धर्मशाला व होटल एसोसिएशन, त्रिवेणी सेना, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी, मेसर्स केएल मदान, गंगा सभा, बड़ी व छोटी सब्जी मंडी समिति व समस्त शासकीय विभाग इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।
शैलेन्द्र सिंह नेगी नगर आयुक्त द्वारा अपील की गई है कि इसमे प्रतिभाग कर अभियान को सफल बनाने का कष्ट करें।
एक टिप्पणी भेजें