Halloween party ideas 2015

देहरादून:


Ghorakhal school nainital

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नैनीताल में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का दौरा कर वहां की शैक्षिक व्यवस्था, सैन्य प्रशिक्षण एवं उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन व सैन्य अधिकारियों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों एवं विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही उन्होंने सैनिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातीचत कर उनसे शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली।


कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि उन्होंने नैनीताल में सैनिक स्कूल घोडाखाल का भ्रमण कर वहां के शैक्षणिक एवं सैन्य प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों के बारे में जाना। साथ ही स्कूल प्रबंधन व सैन्य अधिकारियों से स्कूल  संचालन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। 


डॉ. रावत ने बताया कि सैनिक स्कूल भ्रमण के दौरान उन्होंने शिक्षा से जुड़े  विभिन्न पहलुओं, नवाचार, शोध, प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विषय पर भी सैन्य अधिकिरयों से गहन चर्चा की। साथ ही उन्होंने उन्हें राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में भीअवगत कराया। डॉ रावत ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है, जो नवाचार, रोजगार और गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने में ऐतिहासिक कदम है। 

सैनिक स्कूल के दौरे के दौरान डा. रावत ने वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ सहभोज भी किया और उनसे स्कूल की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा प्रदेश के विद्यालयों में भी सैनिक स्कूल जैसी व्यवस्थाओं को लागू करने के प्रयास किये जायेंगे।   



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.