डोईवाला ;
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक-16.11.2024 को समय करीब 6.45 बजे कोतवाली डोईवाला पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर सूचना दी कि टोल प्लाजा लच्छीवाला पर रोडवेज बस संख्या UK08PA1726 का एक्सीडेंट हो गया है,सूचना पर तुरन्त कोतवाली डोईवाला से बचाव व आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया ।
मौके पर पुलिस पंहुची तो जानकारी हुयी कि देहरादून डिपो की रोडवेज बस संख्या UK08PA1726 जो देहरादून से मुरादाबाद को जा रही थी जिसमें करीब 27 सवारी थी, उक्त बस टोल प्लाजा के पास ब्रेक खराब होने के कारण अनियन्त्रित होकर खंभे से टकरा गयी है, जिसमे किसी भी सवारी को कोई गम्भीर चोट नहीं आई है ।
03 सवारी व बस कन्डेक्टर को साधारण चोटे आयी, जिनको डोईवाला पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
बस चालकः- ओमराज पुत्र श्री धारी सिंह निवासी मधुपुरी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
*घायलो का विवरण(सभी को साधारण चोट)*
01-बस कन्डेक्टरः- विजयपाल सिंह पुत्र श्री शीशराम सिंह निवासी फलौदी नहटोर जिला बिजनौर उम्र-46 वर्ष
02-उर्मिला पत्नी श्री नन्हेलाल निवासी बरेली उम्र 42 वर्ष
03-सफीक पुत्र श्री हशीमुदीन निवासी पंजाबी कॉलोनी देहरादून उम्र 38 वर्ष
04 रूखसाना पत्नी श्री सफीक निवासी पंजाबी कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष
एक टिप्पणी भेजें