Halloween party ideas 2015


भाजपा को आप की चुनौती, 2018 के घोषणापत्र को लेकर जनता के बीच जाकर माँगे वोट

For local bodies election AAP in field, uttarakhand


आज दिनाँक 16-11-2024 को देहरादून स्थित प्रेस क्लब मे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसके अंतर्गत पार्टी द्वारा आगामी निकाय चुनाव मे विजय होने पर राज्य की आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर विधायक त्रिलोकपुरी दिल्ली व सह प्रभारी आप उत्तराखंड रोहित मेहरौलिया ने कहा कि यदि राज्य की जनता आगामी निकाय चुनाव मे आप के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाकर निकाय चुनाव मे प्रचंड बहुमत देती है तो हम जनता को निकाय कार्यक्षेत्र से संबंधित 15 महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की गारंटी देते है,मुख्यत हम निकाय मे वर्षों से खाली पडी भूमि पर स्कूल,मौहल्ला क्लिनिक निर्मित कर जनता को फ्री शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करायेंगे, साथ ही बारात घरों का निर्माण कर जनता को न्यूनतम दर पर मुहैया करेंगे, सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण से लेकर शहरों मे वरिष्ठ नागरिकों को वाचनालय उपलब्ध करायेंगे, साथ ही रेहडी पटरी वालो वेंडिंग जोन बनाकर देंगे।

भारत की राजनीति मे गारंटी शब्द की उत्पत्ति ही आप पार्टी द्वारा की गई जिसको हमारी सरकारों ने दिल्ली व पंजाब मे पूर्ण भी कर दिखाया।

उत्तराखंड की जनता पिछले 24 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त है भाजपा-काँग्रेस की पूर्ववर्ती स्थानीय सरकारें राज्य की जनता को उनके शहर व मौहल्ले मे दी जाने वाली मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने मे नाकाम रही है। 


आज जनता के समक्ष आप ही एकमात्र विकल्प है जो राज्य आंदोलन के शहीदों की संकल्पना के उत्तराखंड नवनिर्माण करने मे सक्षम है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि यदि भाजपा-काँग्रेस ईमानदारी की राजनीति करती है तो हम उन्हें चुनौती देते है कि दोनो ही दल पिछले चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर बताऐं कि जो घोषणा उन्होंने 2018 निकाय चुनाव मे की वो पूर्ण हो गई है। 


आगामी निकाय चुनाव लडने लिऐ आम आदमी पार्टी तैयार है। हमनें बूथ स्तर तक संगठन निर्माण कर लिया है, प्रत्येक निकाय मे आप कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों व प्रदेश मे गैर-राजनीतिक संगठनों के सामाजिक रूप से सशक्त चेहरों द्वारा चुनाव मे भागीदारी को दावेदारी पेश की जा चुकी है।

 आज पार्टी के द्वारा राज्य की जनता को दी गई 15 गारंटीयों को लेकर कल से हमारे कार्यकर्ता विभिन्न जनपदों मे वार्ड स्तर पर घर घर जाकर उन्हें सभी गारंटी को पूरा करने का विश्वास देंगे, साथ ही पार्टी द्वारा जारी किये गऐ मिसकाॅल नम्बर के माध्यम से आज जनता को सदस्यता ग्रहण कराऐंगे।

पार्टी जल्द ही प्रदेश व जिला स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन करने जा रही है। यह बात कहने मे मुझे कोई आश्चर्य नही कि भाजपा को चुनाव हराना  आप पार्टी ही जानती है क्योंकि आप काम के आधार पर जनता से वोट की अपील करती है जबकि भाजपा-काँग्रेस को उत्तराखंड की जनता पूर्व मे कई मौके दे चुकी है तो उनके द्वारा अब कोई भी वादा करना बेईमानी व गुमराह करना जैसा ही है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.