Halloween party ideas 2015


नई दिल्ली;

Naresh bansal member of BAC


 राज्यसभा सांसद और भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष डा.नरेश बंसल को राज्यसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) का सदस्य बनाया गया है।


 राज्यसभा के सभापति एवं महामहिम उप राष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनकड जी ने इस कमेटी का गठन किया है।राज्यसभा सभापति इस समिति के अध्यक्ष है और विभिन्न दलों के 10 सांसदों को मनोनीत किया गया है। यह समिति राज्यसभा के कामकाज निर्धारण, चर्चा के समय सिफारिश और सदन में बहस के लिए विषयों का सुझाव देती है।

यह समिति माननीय सभापति (राज्यसभा) के निर्देशन में काम करती है।बिजनेस एडवाइजरी कमेटी संसद की स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति है, जो एक निश्चित समय के अंतराल पर गठित की जाती है।


इसमें बीजेपी- एनडीए की ओर से डा. नरेश बंसल के अलावा सांसद व उप सभापति श्री हरिवंश जी,लक्ष्मीकांत वाजपेई जी, राधा मोहनदास अग्रवाल जी, सुधांशु त्रिवेदी जी शामिल हैं।वहीं विपक्षी खेमे से सांसद प्रमोद तिवारी जी,जयराम रमेश जी, संजय सिंह जी,डेरेक ओ बरायन जी, वी विजय साई रेड्डी जी को सदस्य के तौर पर मनोनित किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.