ऋषिकेश :
सर्व वरिष्ठ नागारिक मच एवं जन विकास समिति की ओर से शुक्रवार को छिददरवाला मैन चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. त्रिवेंद्र पंवार के उत्तराखंड राज्य आंदोलन में योगदान पर चर्चा कर उनके निधन को उत्तराखण्ड के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।इस दौरान वरिष्ठ नागारिक मच ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से छिदरवाला मैन चौक का नाम त्रिवेंद्र पंवार चौक एवं प्रतिमा बनाने की मांग रखी | श्रद्धांजलि देने वालों में सर्व वरिष्ठ नागारिक मच एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह रावत,संरक्षक भोला सिह रावत,सदस्य बरफ सिंह पोखरियाल,चन्द्रमोहन सेमवाल,टीका राम ब्यास ,यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी,पुष्पेश त्रिपाठी ,मोहन सिंह असवाल , स्थानीय जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रागड,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी डा कृपाल ,सिंह रावत,देवी प्रसाद ब्यास,व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनराज रावत , ग्रामीण हिमांशु पंवार, रोशन ब्यास ,विजयपाल रावत अन्य ग्रामीण शामिल रहे |
एक टिप्पणी भेजें