चम्पावत/चलथी:
दिनाँक 25 अक्टूबर 2024 को देर रात्रि थाना चलथी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति आमोडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसल कर गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक डूंगर सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उक्त युवक को रेस्क्यू कर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
*युवक का विवरण:-* विपिन नगरकोटी पुत्र शंकर दत्त नगरकोटी, उम्र 30 वर्ष, निवासी:- दौला बिण,, जनपद पिथौरागढ़।
एक टिप्पणी भेजें