Halloween party ideas 2015

 *दीपोत्सव के सजीव प्रसारण हेतु प्रसार भारती से अनुरोध किया*

*पत्रकारों के खान-पान युक्त एवं कम्प्यूटर युक्त मीडिया सेन्टर बने*

*महात्माओं एवं पत्रकारों को दीपावली के दिन ही मिठाई वितरित हो

अयोध्या धाम/लखनऊ 24 अक्टूबर 2024-

Deepotsav Ayodhya


 भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अधिकारी एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री ने प्रसार भारती के अध्यक्ष डा0 नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर सिंह से अनुरोध किया है कि दीपोत्सव का विगत वर्ष की भांति सजीव प्रसारण व्यवस्था हो तथा अयोध्या में 28 अक्टूबर तक खान-पान एवं कम्प्यूटरयुक्त मीडिया सेन्टर चालू किया जाय तथा प्रदेश के संत महात्माओं एवं पत्रकारों को दीपावली के दिन ही मिठाई वितरित हो कारण सरकार का यह आठवां दीपोत्सव है तथा इससे जुड़े रहने वाले अधिकरी / सम्बंधित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है तथा दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को पत्र भी लिखा है (पीडीएफ संलग्न है)। दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को पत्र भी लिखा है। दीपोत्सव की भव्यता एवं सफलता के लिए गुरूदेव हनुमानजी एवं श्रीरामलला से श्री शास्त्री ने प्रार्थना भी आज किया।

-डा0 मुरलीधर सिंह भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रथम श्रेणी के अधिकारी रहे है तथा वर्तमान में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता है तथा इस्कॉन के पैटर्न एवं श्री अयोध्या जी न्यास के अध्यक्षध्सचिव है तथा सा0 सूचना कानून के पदेन प्रधान संपादक भी है तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं यूपी कॉलेज वाराणसी के छात्र संघों में पदाधिकारी भी रहे है।

पूर्व अधिकारी/अधिवक्ता उ0प्र0 माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ वेंच।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.