छिदरवाला :
प्राथमिक विद्यालय साहबनगर में मंगलवार को धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमें फ्लैक्स फूड लिमिटेड द्वारा लगभग 2 लाख की लागत से टाइल्स लगवाने और रोटरी क्लब द्वारा स्मार्ट टीवी की भेंट दी गयी । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतुरा और शिक्षक लक्ष्मण सिह असवाल ने गेस्ट टीचर की व्यवस्था की।
ग्राम प्रधान और शिक्षक ने बताया कि गेस्ट टीचर का मानदेय दोनों द्वारा प्रदान किया जाएगा। उनका उद्देश्य है कि इस विद्यालय को आदर्श प्राथमिक विद्यालय में तब्दील किया जाए। आजकल लोग सरकारी स्कूलों की सुविधाओं के बावजूद बच्चों को प्राइवेट स्कूल भेजने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन इस विद्यालय के छात्र होशियार और ऊर्जावान हैं।
शिक्षक लक्ष्मण सिंह असवाल और ग्राम प्रधान ने पहले ही विद्यालय के सभी बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किए थे। इसके अलावा, ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतुरा ने अपने नाती का जन्मदिन मे इसी स्कूल में मनाया था | सभी बच्चों को स्वेटर भी भेंट की थी । पिछले वर्ष यूरेका फॉर्ब द्वारा विद्यालय में एक वाटर कूलर भी लगाया गया था।
कार्यक्रम के दौरान फ्लैक्स फूड लिमिटेड और रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया गया, और आशा जताई गई कि भविष्य में भी वे स्कूल में सहयोग देते रहेंगे।
ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतुरा ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने भी इसी विद्यालय से कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा प्राप्त की है, इसलिए उनका इस स्कूल से विशेष लगाव है। फ्लैक्स फूड से आये अधिकारी सजीव चौहान ने भी स्कूल के विकास में समर्थन का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष बलराज सिंह जी ने कहा कि वे इस गांव के निवासी हैं और विद्यालय को आदर्श बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में, बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कविताएँ सुनाईं। शिक्षक असवाल जी ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतूरा, उप प्रधान शैलेंद्र सिंह रागड , केशर सिह, प्रमोद रावत, मनोज कुमार, अम्बर गुरुग, सुशीला नेगी, कमलेश बिष्ट, प्रीति मिश्र सहित अन्य अभिभावक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें