Halloween party ideas 2015

 आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस और व्यापारियों की बैठक

देहरादून:

Paltan market vyapar mandal dehradun



पलटन बाजार कोतवाली में नगर कोतवाल ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बाजार की व्यवस्थाओं को बेहतर और दुरुस्त करने के लिए व्यापारी संगठन के साथ बैठक की।


बैठक में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैंसोन के नेतृत्व में पलटन बाजार एवं आस-पास के सभी बाजारों के व्यापारी मौजूद हुए और बाजारों में व्यवस्थाओं को सुचारू रखने पर चर्चा हुई। 


इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज 

मैंसोन ने कहा कि, त्यौहारी सीजन में दीपावली के त्यौहार पर सबसे ज्यादा फोकस बाजारों में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों की सुरक्षा पर होना चाहिए। इसके लिए पुलिस की गश्त को दिन-रात में बढ़ाते हुए CNI बॉयज स्कूल में दो दिनों के लिए दुकानदारों के वाहन पार्क करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। 


इससे जाम से झाम की समस्या उत्पन्न नही होंगी। साथ ही फायर ब्रिगेड की चारगाड़ियां बाजार में अलग-अलग स्थानों पर चिन्हित कर खड़ी की जाय। 



साथ ही दुकानदारों को बाजारों में लोडिंग वाहनो की पर्मिशन के लिए पुलिस द्वारा पास की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इमरजेंसी के समय दुकानदार ग्राहक का समान तुरंत उसे डिलीवर कर सके और पास वाली गाड़ी को पुलिस द्वारा रोका न जाए। 


महामंत्री पंकज डिंडान ने कहा कि, बाजारों में हर बार की तरह वॉलेंटियर नियुक्त किए जाएं। जो NCC के कैडेट हो ताकि हर थोड़ी दूरी पर इनके रहने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।


वहीं संरक्षक सुशील अग्रवाल ने कहा कि, पलटन बाजार के दुकानदारों को दीपावली के त्यौहार के समय अपनी-अपनी दुकान सजाने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए ताकि दुकानदार इस त्यौहार का पूरा लाभ ले सके और खरीदार मनचाहा सामान आसानी से खरीद सकें।


युवा अध्यक्ष मनन आनंद ने कहा कि, बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ ठेली ओर फ़ड की वजह से होती है, जिसे त्यौहारी सीजन में हटाया जाना बाजार और दुकानदारों के हित में होगा। साथ ही त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन को 

ठेली ओर फ़ड वालों के लिए उचित स्थान चिन्हित करना चाहिए ताकि वह लोग भी अपना कारोबार कर दो पैसे कमा सकें।


उपाध्यक्ष शेखर फुलारा ने कहा कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए पटाखे वालों के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही पटाखे वालो से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा ग्रीन क्रैकर्स पटाखे ही बेचे। इससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा और ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा। 


बैठक में हनुमान चौक से अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि, त्यौहार के समय व्यापारी अपना सामान या तो सु

बह 10 बजे से पहले मांगा ले या फिर रात्रि 9 बजे के बाद जिससे बाजारों में जाम की स्थिति से निजात मिल सके। 


इस बैठक के माध्यम से बाजारों की विभिन्न समस्याओं से शहर कोतवाल चंद्रभान अधिकारी को अवगत कराया गया है। साथ ही त्योहारों के समय पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ की जाने वाली इस प्रकार की बैठकों से पुलिस और व्यापारियों के बीच समन्वय बना रहता है। 


अध्यक्ष पंकज मेसोन ने कहा कि, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल SSP देहरादून अजय सिंह एवं जिलाधिकारी सविन बंसल का भी धन्यवाद करता है। जिन्होंने त्यौहारों के दृष्टिगत व्यापारी वर्ग से वार्ता कर उनकी समस्याओं को समझकर उन पर कार्यवाही करना ये इनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। 


इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, केवल कुमार, जसपाल छाबड़ा, विनय नागपाल, रोहित बहल, विनीत मिश्रा, अशोक अग्रवाल, मनीष कुलैथ मित्तल, सरभजित सिंह बत्रा, मोहनलाल गर्ग, भरत गुलाटी, शुभम गुलाटी, मनीष, मोनी, संजीव टंडन, इंद्रप्रकाश सहगल, दिव्य सेठी, सुमित कोहली, राकेश, किशोर गुप्ता, मोहित भटनागर, आदि कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.