Halloween party ideas 2015

 देहरादून :


Kedarnath bye election


कांग्रेस पार्टी ने 7-केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव हेतु पूर्व विधायक श्री मनोज रावत को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी  ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा की संस्तुति पर श्री मनोज रावत को केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
श्री जोशी ने यह भी बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री मनोज रावत कल दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, श्री गणेश गोदियाल, डॉ0 हरक सिंह रावत, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी,  मंत्री प्रसाद नैथानी,  लखपत सिंह बुटोला, विरेन्द्र जाति,  विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री मनोज तिवारी सहप्रभारी श्री ललित फर्स्वाण एवं श्री जयेन्द्र रमोला, जिलाध्यक्ष श्री कुंवर सजवाण सहित पार्टी के  विधायकगण व वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.