नगर निगम ऋषिकेश द्वारा किए जा रहे कार्यों के दृष्टिगत 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पर्यावरण मित्र/ प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री राकेश कुमार खैरवाल को गांधी पार्क देहरादून में राज्य स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक मल्होत्रा प्रभारी सफाई निरीक्षक तथा त्रिवेणी सेना की श्रीमती पुष्पा पांडे एवं श्रीमती शशि राणा द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच स्ट्रीट वेंडर एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को सम्मान हेतु राज्य स्तर पर चयनित किया गया है ।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम ऋषिकेश भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सतत प्रयासरत है तथा जन भागीदारी से सभी लक्ष्यों की समय बाद प्रगति एवं प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
आने वाले दिनों में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण होना है जिसके लिए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा तैयारिया की जा रही है ताकि स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नगर की रैंकिंग को सुधारा जा सके।
एक टिप्पणी भेजें