Halloween party ideas 2015

 SDRF सेनानायक श्री मणिकांत मिश्रा का हुआ स्थानांतरण , वाहिनी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई

SDRF head Manikant farewell at sirf jollygrant


श्री मणिकांत मिश्रा, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन  बल (SDRF) में सेनानायक के रूप में अपनी सेवाएं दीं, का स्थानांतरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) उधमसिंहनगर के पद पर किया गया है। इस अवसर पर एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में एक सुक्ष्म विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि SDRF उत्तराखंड पुलिस ने न केवल राज्य के भीतर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम तकनीकी और सामरिक दृष्टि से मजबूत है जिसने कई प्रमुख आपदा राहत अभियानों को सफलतापूर्वक संचालित किया है।


समारोह में SDRF के उपसेनानायक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल ने कहा कि सेनानायक महोदय के कार्यकाल के दौरान SDRF ने कई बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए सफलतापूर्वक आपदा राहत एवम रेस्क्यू कार्य किए, जिनमें पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्लखन,भूस्खलन एवम अन्य प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही जलभराव, बाढ आदि के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया शामिल है।


इस मौके पर श्री मणिकांत मिश्रा (आई0पी0एस) ने SDRF के सभी अधिकारियों और कर्मियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह टीमवर्क का परिणाम है कि SDRF ने इतनी रेस्क्यू अभियानों में  सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एसडीआरएफ भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करता रहेगा और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा।


इस मौके पर उपसेनानायक श्री मिथलेश कुमार, उपसेनानायक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्री श्याम दत्त नौटियाल क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी रहे l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.