जल जीवन मिशन और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मिली
ऋषिकेश:
शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने 2 सितंबर 2024 को विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये । कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में मौजूद समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार करें और उसके लिए एक प्रारूप तय करें।
इसी संदर्भ में आज 3 सितंबर 2024 को चकजोगीवाला पंचायत भवन में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जल संबंधित आपत्तियों पर चर्चा की गई और विभागीय अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
बैठक के परिणामस्वरूप, जल मिशन योजना के अंतर्गत जोगीवाला माफी में पेयजल टैंक की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नमित रमोला, राजेन्द्र पाल, कमलेश पंत, जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, चक चकजोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह मेहर, छिददरवाला प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह लाले, ग्रामीण अम्बर गुरुंग, प्यार सिंह रावत, मायाराम सेमवाल और राहुल सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें