डोईवाला:
डोईवाला;
देहरादून पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद कर वाहन चोरी की अलग अलग 02 घटनाओ का अनावरण किय
थाना डोईवाला पर वाहन चोरी के अलग 02 अभियोग पंजीकृत किए गए जिनका विवरण निम्नवत् है:-
घटना क्रमांक 01-
दिनांक 09.09.2024 को वादी श्री सन्दीप कुमार पुत्र श्री हरिराम निवासी वार्ड न0-3 लालतप्पड थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 03.09.2024 को वादी की स्कूटी सं0-UK14E- 4921 मोचिको कम्पनी पार्किंग लालतप्पड के पास से चोरी कर कर ली गयी है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 271/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना क्रमांक 02-
दिनांक 10.09.2024 को वादी श्री प्रिन्स कुमार पुत्र श्री देवराज सिंह हाल निवासी माजरीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम प्रेमपुरी थाना मंडावाली जिला बिजनौर द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 05.09.2024 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0स0 UP20BY- 3482 मोचिको कम्पनी पार्किग से चोरी कर ली है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 273/24 धारा 303(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत होने पर घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। उपरोक्त क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशानुसार विभिन्न अपराधी घटनाओं व स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने के हेतु जनपद देहरादून के विभिन्न थानों में चिह्नित बैरियर पर जा रही प्रतिदिन नियमित वाहन चैकिंग के दौरान चौकी लालतप्पड कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा प्रभावी वाहन चैकिंग करते हुए दिनांक 11-09-2024 को अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी उभरावाला, थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष से मु0अ0सं0 271/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित मो0सा0स0 UK14E-4921 स्पेलेन्डर बरामद होने पर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि अभियुक्त द्वारा बारमद उक्त मोटर साईकिल के अतिरिक्त 04 मो0सा0 और भी चोरी कर बाल कुआंरी जंगल मे छुपायी गयी है, उक्त 04 मो0सा0 को अभियुक्त की निशानदेही पर उसके बताये अनुसार जंगल से पुलिस द्वारा बरामद किया गया । जिसमे मु0अ0सं0 273/24 धारा 303(3) बीएनएस से सम्बन्धित मो0सा0 स्पेलन्डर UP20BY- 3482 भी बरामद हुयी । थाना पर पंजीकृत उपरोक्त दोनो अभियोगो मे विवेचक द्वारा धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा उक्त अभियोगो से सम्बन्धित अतिरिक्त 03 मो0सा0 को अन्तर्गत धारा-35 (1)/106 BNSS मे थाना डोईवाला पर दाखिल किया गया । अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पूछताछ विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
==================
अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे बाताया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा लालतत्पड में सोलटेक कम्पनी में लेबर का काम करता है तथा नशे का भी आदि है, जिस कारण पैसों की तंगी रहती हैं। अभियुक्त द्वारा माह जनवरी 2024 में भी जिला बिजनौर से मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध मे जेल जा चुका है। लालतप्पड में सोलटेक कम्पनी व मोचिको कम्पनी के बाहर पार्किग मं काफी मोटर साईकिले खडी रहती थी जिस कारण अभियुक्त द्वारा योजना बनायी गयी कि यहाँ से मोटरसाईकिल चुरा कर बिजनौर में कबाडी को बेच देगा। अभियुक्त काफी समय से यहां पर मोटर साईकिल चुरा रहा था, जो कि अधिकतर स्पलेंडर मो0सा0 ही चोरी करता था, क्योंकि इनका लॉक आसानी से खुल जाता है। पूछने पर बताया कि मैने जो मोटर साईकिल चुरा रखी है वह मैने बाल कुंवारी के जंगल में छुपायी थी,मैने सोचा जैसे ही मामला ठण्डा हो जायेगा तथा मोटर साईकिलों पर जंक लग जायेगा तथा पुरानी हो जायेगी तो मै धीरे धीरे इन्हे बिजनौर पंहुचाकर कबाडी वालों को बेच दूंगा जिससे कोई मेरे पर शक भी नही करेगा। मैने सभी मो0साईकिल की नम्बर प्लेट निकालकर पहले ही फैंक दी हैं। तथा मै आज इस चोरी की मोटर साईकिल से अपने गांव बिजनौर जा रहा था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
=================
अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी उभरावाला, थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
=================
1-मु0अ0स0- 271/24 धारा 303(1)/317(2) BNS
2-मु0अ0स0- 273/24 धारा 303(1)/317(2) BNS
*बरामदगी विवरण*
==============
1- मोटर साईकिल स्पलेण्डर सं0- UK14E-4921 चेचेस न0-MBLHAR077JHH07605 तथा इ०न0- HA10AGJHH10715 रंग काला (मु0अ0स0- 271/24 धारा 303(1)/ 317 (2) BNS से सम्बन्धित)
2- मोटर साईकिल स्पलैन्डर चेचिस न0 MBLHAW113LHKB5268 इन्जन न0 HA11EVLHKE6215 स्पेलन्डर सं0- UP20BY- 3482 (मु0अ0स0- 273/24 धारा 303(1)/317(2) BNS (चालानी थाना डोईवाला देहरादून )
3- मो0 सा0 स्पैलैन्डर जिनके चेचिस नम्बर चे0न0-MBLHA10A3EHC45632 इंजन नम्बर क्रमशः EN-HA10ELEHC81455 (अन्तर्गत धारा-35 (1)/106 BNSS)
4- चे0न0 MBLHAW115MHJ51174 इंजन न0 -HA11EYMHF54173 (अन्तर्गत धारा-35 (1)/106 BNSS)
5- चेचिस न0-MBLHA10ASDHJ08919 इंजन न0-HA HA10ELDHJ08564 (अन्तर्गत धारा-35(1)/106 BNSS)
*पुलिस टीम*
============
01-श्री विनोद सिंह गुसाईं - प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
01-उ0नि0 जयवीर सिंह- चौकी प्रभारी लालतप्पल
02-अ0उ0नि0 मनोज कुमार
03-हे0का0 प्रवीण सिन्धु
04-हे0कानि0 देवेंद्र नेगी
05-कानि0 विनित कुमार
06- धर्मेंद्र नेगी
एक टिप्पणी भेजें