ऋषिकेश :
छिददवाला मैन चौक से कुछ दूरी पर खुले छोड़े गए बरसाती पानी के लिए बने ड्रेनेज सिस्टम में रविवार देर शाम एक गाय गिर गयी पांच फीट गहरे इस ड्रेनेज सिस्टम में फंसी गाय को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय दुकानदार ने यूथ 18 के अध्यक्ष आयुष रावत और छिददवाला प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह को सूचना दी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुये कुछ स्थानीय युवा अम्बर गुरूँग, राबिन रावत ,राजेन्द्र बिष्ट ,त्रिलोक रावत और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से गाय को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पायी
गाय के सकुशल बाहर आने पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और सभी ने मिलकर इस प्रयास की सराहना की। हाईवे प्रशासन से निवेदन किया गया है कि बरसाती पानी के लिए बनाए गए खुले ड्रेनेज सिस्टम को सुरक्षित ढंग से ढकने के उपाय किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों।
एक टिप्पणी भेजें