ऋषिकेश :
रायवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में आनन फानन में लाखों रुपये की धनराशि के साइन बोर्ड लगाने का मामला सामने आया है। ऐसे दर्जनों बोर्ड पंचायत के रात में ही लगा दिए गये हैं।
जिलाधिकारी देहरादून ने विभागीय जांच के बाद ग्राम प्रधान अनिल कुमार को बीते माह निलंबित कर दिया था। लगभग चार माह पूर्व पंचायत सचिव विकास का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है। उनके स्थान पर पूजा भारद्वाज पंचायत सचिव के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। इसी बीच बबिता कमल के पंचायत के कार्यों की सूचना मांगने पर हड़कंप मच गया। इसी बीच एसडीएम इंटर कालेज के पास पूर्व पंचायत सचिव के नाम के दर्जनों बोर्ड बना कर रात में ही लगा दिये। जो कि ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में हुई वित्तीय अनियमत्ताओं की ओर इशारा कर रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव पूजा भारद्वाज ने बताया कि उन्हें प्रतीतनगर का चार्ज संभाले चार माह हो गये हैं। साइन बोर्ड बनाकर लगाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें