Halloween party ideas 2015

 गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा आज जिला मुख्यालय के PWD गेस्ट हाउस मे   प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को सम्बोधित किया गया।

Former MLA gangotri visit disaster places


उन्होंने प्रेस को सम्बोधित कर कहा कि -


- वर्षाकाल मे आपदा सीजन व प्रदेश मे जारी कावड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस की श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा केवल अपनी प्रतिष्ठा बचाने की राजनैतिक यात्रा है। 


- जो भगवान शिव सर्व शक्तिमान है, जिनके सामने हर फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाते है उनकी प्रतिष्ठा बचाने की मुहीम केवल राजनीति से प्रेरित है। 


- उत्तराखंड कांग्रेस अंदरूनी गुटबाजी मे इस तरह घिरी है कि लगता नही अगले 10-20 सालों तक इनका नेतृत्व पार्टी को सत्ता तक पहुंचा पायेगा।


- एक और जहाँ उत्तराखंड कांग्रेस राजनैतिक यात्रा निकालकर बयानबाजी तक सीमित है वहीं उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी लागातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे है, बात बुढ़ाकेदार क्षेत्र की करें तो मुख्यमंत्री ने वहां स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा राहत व बचाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 


- अभी हाल ही मे उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा ऐतिहासिक बिल पारित किया गया, जिसमे चारधामों के नाम व प्रदेश के किसी भी मंदिर के नाम का किसी भी ट्रस्ट या अन्य जगहों पर इस्तेमाल नही करेगा। इससे हमारी धार्मिक अस्थाओं के प्रतीक, मठ मंदिर भी शामिल है। 


- हमारे जनपद मे श्री गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम मे पिछले दिनों भारी जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सुरक्षा उपायों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये, जिलाधिकारी द्वारा भी धामों मे हुए नुकसान का तत्काल जायजा लिया गया व सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्कालिक सुरक्षा कार्य प्रारम्भ भी कर लिए गये। 

- उत्तराखंड मे स्थित चारधामों के प्रति मोदी जी का विशेष लगाव है, १२ ज्योतिर्लिंगों मे से एक ११वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे आने वाले समय उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।


-इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को सुचारु रखने के लिये प्रतिबद्ध है गंगोत्री धाम मे टनल पार्किंग, यमनोत्री धाम मे रोपवे, नीलंग वैली को लद्दाख की तर्ज पर विकसित करना, बद्री केदार मे मास्टर प्लान द्वारा कायाकल्प योजना लागू करना, आल वैदर रोड निर्माण आदि अनेक विकास परक कार्यों पर कार्य किया जा रहा है। 


इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, महावीर नेगी, पूर्व प्रधान अनिल रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेंद्र थनवान, बिक्रम राणा, विनोद नेगी, सुदेश रावत, हितेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

आपदा प्रभावित बरसाली क्षेत्र के नाकुरी गाढ़ मे सिंगोट व मांगलीसेरा गांव व रानों की गाढ़ मे जुगुल्डी, पंजियाला, बौन व गेंवला गांव पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण। 


जनपद उत्तरकाशी मे दो दिनों से रात्रि मे लगातार हो रही भारी बारिश से अनेक गाँव भू-धंसाव व भारी भूस्खलन की जद मे है, प्रभावित गाँवों मे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है।


स्थिति का जायजा लेने आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बरसाली क्षेत्र नाकुरी गाढ़ से प्रभावित सिंगोट व मांगलीसेरा गांव व रानों की गाढ़ से प्रभावित जुगुल्डी, पंजियाला, बौन व गेंवला गांव पहुंचे। यहाँ उन्होंने आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। भारी बारिश से लोगों के खड़ी फसल मय खेत बह गये। सिंगोट, मांगलीसेरा, बरसाली, नाकुरी, मलान गांव , कुंसी के ग्रामीणों की लगभग 50 हे0 भूमि मय फसलों के तबाह हो गई। जबकि संपर्क मार्ग, नहरें, पेयजल योजनाएं, 5 आरआरसी के पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटर पुल व दो आरसीसी पैदल पुल और एक लोहे का पैदल पुल पूरी तरह से बाढ़ की भेंट चढ़ गये। सिंगोट मे दो आवासीय भवन पूरी तरह भूस्खलन की जद मे है। यही हाल रानों की गाढ़ मे भी हुआ है, यहाँ भी ग्रामीणों की कृषि भूमि मय फसलों के तबाह हुई है, साथ ही गांव के सम्पर्क मार्ग , नहरे व पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है।  इस बीच पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों को ढा़ढस बंधाकर कहा कि इस विकट समय पर वे पूरी तरह प्रभावितों के साथ है और अपने स्तर  से जिला प्रशासन व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को वास्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। 


उन्होंने कहा कि स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर वे जिलाधिकारी से वार्ता कर आपदा से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ प्रभावितों को उचित मुआवजे के लिए तत्कालिक व्यवस्था करने की मांग करेंगे। साथ ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त खेतोँ व गांव की सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक योजना पर कार्यवाही करने की बात कहेंगे। सिंगोट गांव के ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि यहाँ पेयजल की पहले से ही समस्या बनी हुई थी कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाओं से आपूर्ति हो रही थी वो भी अब क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण गांव मे गंभीर पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है।  


उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात कर कहा कि उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है तथा आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन प्रभावितों के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रही है। प्रभावितों के लिए मानकानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत जो भी उचित होगा बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उत्तराखंड सरकार व भाजपा संगठन हम पूरी तरह से प्रभावितों के साथ है जनजीवन के रक्षार्थ हमारी हर संभव कोशिश रहेगी की हर नागरिक की सहायता की जा सके।


इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, इस क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सिंगोट महेन्द्र पंवार, महावीर नेगी, अनिल रावत, राजकेंद्र थनवान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.