श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति प्रशासनिक अधिकारी अनसुईया नौटियाल को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
श्रीनगर ( गढ़वाल):
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति श्री बदरीनाथ प्रतिष्ठान में प्रशासनिक अधिकारी तथा यात्री विश्राम गृह श्रीनगर के प्रबंधक अनुसुइया प्रसाद नौटियाल 60 वर्ष की अधिवर्षता में सेवानिवृत्त हो गये। मंदिर समिति के डालमिया धर्मशाला में कर्मचारियों ने उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सेवानिवृत्त के अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारियों -सदस्यों, अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
आयोजित विदाई सम्मान समारोह में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की प्रतिकृति सहित स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र, भेंटकर सम्मानित किया गया तथा सभी कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अनुसूइया नौटियाल के परिजन भी मौजूद रहे तथा मंदिर समिति कर्मियो द्वारा उनका भी स्वागत किया गया। वक्ताओं ने उन्हें कुशल कार्मिक बताया। उल्लेखनीय है कि नौटियाल मंदिर समिति के पौड़ी विश्राम गृह में लंबे समय तक प्रबंधक पद पर रहे।
श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम, जोशीमठ तथा उखीमठ कार्यालय, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ एवं समिति के देहरादून कार्यालय से भी अधिकारियों -कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इस अवसर पर प्रबंधक सुरेश नौटियाल,प्रवीण नौटियाल, अनिता ममगाई, संतोषी कठैत, लक्ष्मण बिष्ट,उर्मिला देवी, कमला देवी, प्रीतम कुमार आदि मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कर्मी प्रकाश रतूड़ी को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
श्री बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार की उपस्थिति में विदाई सम्मान समारोह आयोजित
बदरीनाथ धाम:
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर समिति पदाधिकारियों -सदस्यों, अधिकारियों ने प्रकाश रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
श्री बदरीनाथ धाम कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल एवं प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने प्रकाश रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर फूलमालाओं से स्वागत किया एवं भगवान बद्रीविशाल मंदिर की प्रतिकृति सहित स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र, भेंटकर सम्मानित किया।
सभी कर्मचारियों-अधिकारिओं ने प्रकाश रतूड़ी को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रकाश रतूड़ी के परिजन भी मौजूद रहे तथा मंदिर समिति कर्मियो द्वारा उनका भी स्वागत किया गया। वक्ताओं ने प्रकाश रतूड़ी को कुशल कार्मिक बताया। श्री केदारनाथ धाम, उखीमठ कार्यालय, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ एवं समिति के देहरादून कार्यालय से भी अधिकारियों -कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।कर्मचारी उन्हें विदा करने जोशीमठ भी पहुंचे।
आज बदरीनाथ में विदाई-सम्मान समारोह के अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट, आचार्य अमित बंदोलिया,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल,राजेंद्र सेमवाल
जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी,संदेश मेहता, केदार सिंह रावत,पूर्व दफेदार कृपाल सनवाल विश्वनाथ, अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, सत्येन्द्र चौहान,संजय भंडारी,koi?8v पंत, हरेंद्र कोठारी, देवेन्द्र पंवार,दीपक सयाना,विकास सनवाल, अमित डिमरी,नारायण नंबूदरी,राजेश नंबूदरी, दर्शन कोटवाल, सिकंतू लाल, सावित्री देवी सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें