श्यामपुर-न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी के आदर्श ई रिक्शा चालक संघ ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बहनों के लिए निःशुल्क ई रिक्शा सेवा का ऐलान किया।
सोमवार को बहनों के लिए नि: शुल्क सेवा क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के विशेष आग्रह पर किया जाएगा ।आदर्श ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारिगण ने बहनों के लिए इस पहल का स्वागत किया आदर्श ई रिक्शा चालक संघ के द्वारा 11 ई रिक्शाओं का संचालन फ्री किया जाएगा जिसमें रूट चोपड़ा फार्म चौक ,बाईपास चोपड़ा फार्म , मोटा प्लाट चौक से खदरी इंटर कॉलेज तक, सेवा प्रांत 8 बजे से 1 बजे संचालित होगी।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा आदर्श ई रिक्शा चालक संघ ने एक सार्थक पहल की रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए,रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो उसके ये निर्णय लिया
इस अवसर पर समाजसेवी विनोद चौहान,ई रिक्शा चालक विनोद राणा,अमर पाल ,यशपाल रावत,बलवंत कोठियाल,कुंवर सिंह,राम प्रसाद बैलवाल,संजय सिंह,राम कुमार,राजू शाह,अनिल कुमार,बृजपाल सिंह ,लक्ष्मण राणा समाजसेवी नवीन नेगी ,अनिल रावत आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें